तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में मंगलवार की रात्रि अचानक आग लगने से तीन फुसनुमा घर जलकर राख हो गए है। अगलगी की इस घटना में गृहस्वामियों को हजारों रुपये की क्षति हुई है। अग्निपीड़ित उक्त गांव के निर्मला देवी, धनवति देवी और भोला सहनी है। पीड़ित महिला ने बताई कि गांव में पूजा चल रहा था। परिवार के सभी लोग पूजा देखने गए हुए थे। इसी दौरान निर्मला देवी के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपट बढ़ते हुए उनलोगों के घर के तरफ आ गई और धु-धु कर जलने लगा। आग की लपट देख ग्रामीणों ने बाल्टी और मोटर के सहारे आग को बुझाने का प्रयास करने लगे और फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग को बुझाया। तबतक इस अगलगी की घटना में तीनों व्यक्तियों के फुसनुमा घर में रखे गए अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य आवश्यक सामान और कागजात जलकर राख हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।