सारण, छपरा।
जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मगरपाल गांव के चँवर में चल रहे दारू भट्ठी को स्थानीय पुलिस की टीम ने ध्वस्त करते हुए पांच धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध दारू भठ्ठी मगरपाल के चँवर में चल रही है।
इसी सूचना के आधार पर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई प्रशिक्षु अवर निरीक्षक दारू खरीददार बनकर वहां पहुंचे और इसके बाद पुलिस जवानों ने घेरा बंदी करके सभी पांच धंधेबाज को दो सौ लीटर देशी दारू के साथ धर दबोचा। वहां से दो स्प्लेंडर बाइक को भी बरामद की गई। वही दारू बनाने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार दारू धंधेबाज सूरज साह, आनन्द साह, जितेन्द्र कुमार महतो, मेवालाल महतो तथा सुरेश महतो है।