
सारण :-जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आगामी नौ जून को किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों द्वारा खरीफ फसलों यथा मक्के,उड़द,अरहर आदि फसलों की खेती वैज्ञानिक विधि से करने के अलावे जीरो टिलेज विधि से धान की खेती कर कम लागत में अच्छी उपज के तौर तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।