
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध मथुराधाम के सामने सारण तटबंध पर तीन बाइकों की आपस मे हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में एक की मौत हो गई।
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वही दो अन्य बाइकों पर सवार एक महिला एवं एक युवती घायल हो गई।
मृत किशोर की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव निवासी अजय महतो का पुत्र 13 वर्षीय अभिषेक कुमार बताया जाता है। जबकि उसका बड़ा भाई 17 वर्षीय पंकज कुमार इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।
बसहिया गांव निवासी दो युवक अपने परिवार की महिलाओं को बाइक से लेकर जा रहे थे उनमें से एक महिला एवं एक युवती भी इस घटना में घायल बताई जाती हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव निवासी अजय महतो के परिवार के लोग पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी स्थित बुढ़िया माई के पूजा अर्चना करके घर लौट रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य बोलेरो पर सवार थे जबकि अभिषेक और पंकज बाइक से जा रहे थे। वहीं बसहिया गांव निवासी दो युवक अपने परिवार की महिलाओं को लेकर मढ़ौरा स्थित गढ़देवी स्थान दर्शन कराने लेकर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय तीनों बाइक एक ही दिशा में जा रही थी तब तक एक बाइक चालक मथुरा धाम की तरफ देखने लगा जिसके वजह से तीनों बाइक के आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद बाइक सारण तटबंध के नीचे लगभग बीस फीट गहरी खाई में गिर गई। एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में से छोटे भाई अभिषेक कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही बड़े भाई पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना होते देख आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं सभी घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।