
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव में गुरुवार की रात अज्ञात बाइकसवार ने साइकिल से घर लौट रहे पिता पुत्र को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोरहाँ गांव निवासी मजिस्टर राय अपने 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के साथ रात करीब 9 बजे साइकिल से घर आ रहे थे। इसी दौरान घर से लगभग सौ कदम की दूरी पर विपरीत दिशा से जा रहे बाइकसवार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार फरार हो गया।
आस पास के लोगों एवं परिजनो ने घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए पानापुर पीएचसी में इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने मजिस्टर राय को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करते ही मजिस्टर के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पानापुर पीएचसी पहुँची एवं शव को कब्जे में कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजवाया।