
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गए। महम्मदपुर गांव में हुई मारपीट में रमेश भगत जबकि टोटहा जगतपुर गांव में हुई मारपीट में उमेश राय घायल हो गए दोनो घायलो को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।
वही सतजोड़ा पकड़ी गांव में मारपीट की घटना में सरोज देवी एवं उनकी पुत्री सोनी कुमारी घायल हो गयी जिनका इलाज पीएचसी पानापुर में किया गया।