
◆ पुल के स्टीमेट के विपरीत कार्य कराने पर तुले हुए है कुछ लोग, विरोध के कारण कार्य फिर हुआ बंद
तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर पचौड़र बाजार में मही नदी पर महीनों बाद पुल का निर्माण कार्य शनिवार को पुनः प्रारंभ हुआ। निर्माण कार्य शुरू होते ही कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और जबरन कार्य को बंद करवा दिया। सूत्रों की माने तो कुछ लोग पुल के स्टीमेट में छेड़छाड़ करना चाहते है जो संभव नही है। पुल की लम्बाई व चौड़ाई बढ़ाने तथा पुल को पश्चिम दिशा में करने पर अरे हुए है। जबकि पथ निर्माण विभाग के अभियंता तारकेश्वर दासी ने बताया कि महीनों से पुल का निर्माण कार्य बाधित था। गत दिनों तरैया सीओ व बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुल स्थल की जमीन की मापी कराई गई और स्थानीय लोगों से आपसी सहमति के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन कार्य प्रारम्भ होते ही कुछ लोग पुनः विरोध पर उतारू हो गये और कार्य को बंद करा दिये। अभियंता ने इसकी सूचना तरैया थाना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। अभियंता ने बताया कि पुल स्टीमेट के अनुसार ही बनेगा। बाध्य होकर प्रशासनिक सहारा लेकर कार्य किया जायेगा।
पचौड़र बाजार के व्यवसायी व ग्रामीण पुल निर्माण विभाग से पुल का निर्माण जल्द कराने की मांग किये पचौड़र बाजार के व्यवसायी व ग्रामीण पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से जल्द पुल निर्माण कराने की मांग की है। पुराने पुल तोड़कर नये पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ तो लोगों में बाढ़ व बरसात में हो रही परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद जगी। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण पुल का कार्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। इधर मानसून की भी शुरुआत होने को है और मानसून शूरू होते ही नदी के रास्ते बने डायवर्सन बंद हो जायेगा तो बाजार में पुल के उस पार से इस पार आना जाना भी मुश्किल हो जायेगा।