- पुल निर्माण स्थल की गहराई व लंबाई को लेकर स्थानीय लोगों व संवेदक के बीच तानातनी बनी हुई थी,पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ था
तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एसएच-104 पर पचरौड़ बाजार में मही नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य अब शीघ्र शुरू होगा। शनिवार को तरैया बीडीओ व सी ओ की उपस्थिति में सरकारी अमीन द्वारा मापी हुई और आमजनों की उपस्थिति में आपसी सहमति बनी तथा कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया। बता दें स्थानीय लोगों के विरोध के कारण महीनों से कार्य बंद पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के द्वारा पुल की गहराई व लंबाई को लेकर विरोध किया जा रहा था। जिस कारण पुल का कार्य बंद था। वहीं पुल निर्माण कंपनी के संवेदक के द्वारा पुल निर्माण के लिए बने डीपीआर के मुताबिक ही निर्माण कार्य करने तथा डीपीआर में छेड़छाड़ नहीं करने को लेकर कार्य बंद किया गया था।
पुल स्थल की सरकारी मापी करने की लिखित प्रतिवेदन तरैया सीओ को दिया गया था। पुल निर्माण स्थल की मापी सरकारी अमीन अविनाश कुमार व धनंजय श्रीवास्तव के द्वारा शनिवार को किया गया। मापी के पश्चात तरैया सीओ अंकु गुप्ता व बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह पहुंचे। बीडीओ, सीओ, अभियंता, संवेदक, व्यवसायी व स्थानीय ग्रामीण पुल निर्माण स्थल पर जुटे। पुल निर्माण कार्य पर चर्चा हुई तथा पुल निर्माण कार्य में उत्पन्न बाधा को आपसी सहमति बनी। ग्रामीणों की मांग पर पदाधिकारियों व संवेदक के द्वारा पुल की गहराई दो फीट तथा थोड़ा सा लंबाई बढ़ाने की समहति पर कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया गया। उक्त पुल निर्माण के विनय कंस्ट्रक्शन सोनपुर के द्वारा 10.6×12 मीटर आरसीसी पुल का निर्माण हो रहा है। अब देखना है कि बरसात के पहले पुल बनकर तैयार होता है या बरसात में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है।
पुल निर्माण कार्य को लेकर पचौड़र बाजार व आसपास के गांवों के लोगों को पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर आने जाने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। पुल निर्माण स्थल के समीप नदी के रास्ते छोटी गाड़ियों व पैदल आने जाने के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया है लेकिन उक्त डायवर्सन में प्रतिदिन छोटी गाड़ियां फंसकर नदी में लुढ़क रही है।