Patna:-बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़ी हुई है.आज अहले सुबह से लालू यादव के कई ठिकाने पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.सीबीआई की टीम पटना के 10 सर्कूलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर छापेमारी हो रही है.सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पुछताछ कर रही है.राबड़ी आवास पर तो गाड़ियां से सीबीआई के अधिकारियों की टीम पहुंची है.हलांकि अभी कोी भी अधिकारी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है.
सीबीआई ने शुक्रवार सुबह एक साथ यह कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार छापे की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की जा रही है। सीबीआई की टीम लालू यादव, उनकी बेटी व अन्य रिश्तेदारों के यहां पड़ताल कर रही है। कार्रवाई के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी. इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी. सीबीआई को शक है कि इस मामले में संभवत जमीन खरीदने के बदले पैसा भी नहीं दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और बिहार मिलाकर कुल 17 जगहों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं. उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में है. राबड़ी देवी अपने आवास पर ही हैं.