
सारण :- मकेर थाना क्षेत्र स्थिति गंडक नदी में नाव पर सवार होकर उसपार तरबूज तोड़ने के लिए गए थे पांच लोग उधर से नाव पर सवार होकर पांचों लोग वापस आ रहें थे तभी अचानक नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गई और नाव गंडक नदी में पलट गई जिसमें 2 लोग नदी से तैर कर बाहर निकल गए जबकि 3 लोगों की डूबने से जान चली गई घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तरबूज लाने में गई तीन लोगों की जान, मरने वाले में पिता-पुत्र भी शामिल है!
मिली जानकारी के अनुसार मकेर थाना क्षेत्र के लगूनिया गांव निवासी भरत राय के घर में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके घर रिश्तेदार पहुंचे हुए है। रविवार को उनके पुत्र की बारात विदा होकर घर लौटी थी। दुल्हन को घर पर उतारने की रस्म पूरी होने के बाद मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव निवासी मिट्ठू राय के पुत्र 22 वर्षीय संजीत राय, गरखा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विजय राय एवं उनके पुत्र 12 वर्षीय रितिक दो स्थानीय लोगों के साथ तरबूज की तलाश में नदी किनारे पहुंचे। बताया जाता है कि नदी की तरफ तरबूज न देखकर एक छोटी नाव को लेकर वे लोग नदी उस पार दियारा में चले गए।
वहां से तरबूज लेकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच नदी में नाव डूब गई। नाव पर पांच लोग सवार थे। उनमें से दो लोग जो स्थानीय थे वह तैर कर अपनी जान बचा लिए लेकिन संजीत राय, विजय राय एवं उनके पुत्र पानी में डूब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग नदी किनारे पहुंचे और उनलोगों की खोजबीन में लग गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर डूबे हुए तीनों युवकों को ढूंढने के प्रयास में लगी हुई है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच कर तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखें जाने तक तीनों डूबे हुए लोगों की खोजबीन किया जा रहा था।