सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत रसौली बिंद टोली में रविवार को अग्निशमन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आग से बचाव करने की जानकारी दी गई।
अग्निशमन विभाग के चालक शरतेन्दु कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को झुग्गी झोपड़ियों में चूल्हे की चिंगारी, बिजली की शार्ट सर्किट एवं गैस सिलेंडर से लगनेवाले आग को रोकने के लिए बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने आग लगने के बाद उससे बचाव के लिए किए जानेवाले उपायों को प्रायोगिक तरीका से दिखाकर विस्तार से बताया एवं ग्रामीणों के बीच पंमलेट एवं पोस्टर वितरण कर अन्य लोगो को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।