◆ अनुमंडल प्रतिनिधि बने पूर्व मुखिया किशोर कुमार सिंह बबुआ
तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के गंडार गांव निवासी व तरैया पंचायत के पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव को सारण प्राधिकार से नवनिर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने अपना तरैया प्रखंड का प्रतिनिधि मनोनीत किया है। जबकि मढ़ौरा अनुमंडल प्रतिनिधि के रूप में भागवत पुर पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह बबुआ मनोनीत किये गये हैं। शैलेश कुमार यादव को तरैया प्रखंड का एमएलसी प्रतिनिधि तथा किशोर कुमार सिंह बबुआ को मढ़ौरा अनुमंडल का प्रतिनिधि चुने जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
तरैया प्रखंड के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत शैलेश कुमार यादव ने एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेदारियां दी गई है उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा तथा एमएलसी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम जनता के बीच समन्वय स्थापित कर जन समस्याओं का निराकरण करूंगा। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जो रोड मैप एमएलसी के द्वारा तैयार किया जा रहा है, उसे धरातल पर लाने का कार्य किया जाएगा। तरैया प्रखंड का प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, तरैया प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार, नितेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र यादव, मनोज राय, नीरज सिंह, नंद किशोर पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, तरैया मुखिया सुशीला कुमारी, नारायणपुर मुखिया अमित कुमार सिंह, पचभिण्डा मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, बीडीसी प्रतिनिधि मुन्ना यादव, विजय पासवान, उप प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।