सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया पंचयात के सिउरी नहर ढाला के पास पानापुर जाने वाली सड़क पर स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार चार अपराधियों ने छपरा के थोक दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल दिया।
स्कॉर्पियो में सवार दो स्टाफ को गोली मार कर बैग में रखे 10 हजार नगदी रुपए लूटने का मामला सामने आया है।
गोली लगने वाले घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी स्व रजब हुसैन का पुत्र 34 वर्षीय जुनैद आलम, स्टाफ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय का पुत्र 30 वर्षीय नागेन्द्र राय बताया जाता हैं ।
जानकारी के अनुसार घायल दवा के थोक व्यापारी की पहचान छपरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के पुत्र 40 वर्षीय मुन्ना कुमार गुप्ता बताया जाता है। घटना में घायलों ने बताया कि वे छपरा बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा दुकान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं। उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनो स्कॉर्पियो में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते गोपालगंज जिले के दिघवादुबौली सें में तगादा कर शिवरी नहर होकर पानापुर जा रहें थे। तभी सिउरी ढाला नहर से कुछ ही दूरी पर पानापुर सड़क पर आगे एक स्वीफ्ट डिजायर कार घुमाव कर रहा था।
गाड़ी रोकते ही कार में सवार चार अपराधियों ने लूटने की नियत से गोली मार दी। जिसमें दो युवक को जांघ में गोली लग गई। वही मारपीट कर घायल दवा व्यवसायी से रूपयों से भरा बैग छीन फरार हो गए। वही अपराधियों नें जाते जाते स्कार्पियो की चाभी निकाल कर ले गये जिसके कारण घायलों को इलाज के लिए ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गोली लगे दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सको को द्वारा बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मामले की जांच में जुट गए है।