सारण : जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव में बुधवार को एक ही घर से एक तरफ भतीजे की बारात निकली तो वही दूसरी तरफ सड़क दुघर्टना में मृत चाचा की अर्थी निकली।
बतादे की सहाजितपुर मशरक मुख्य सड़क पर भतीजे के शादी का निमंत्रण कार्ड देने गए मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के मठिया गाँव निवासी राजबहादुर साह की मौत मंगलवार की शाम सड़क दुघर्टना में हो गई थी ।
मृतक चाचा का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक चाचा मठिया गांव निवासी स्व चंद्रदेव साह का 48 वर्षीय पुत्र राजबहादुर साह हैं। जिसके भतीजे नवलेश कुमार साह की बारात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा खुर्द गांव निवासी मनोज साह के यहां जानी थी। वही मृतक चाचा की पत्नी मंजू देवी सहित जन्मान्ध पुत्र विक्की समेत पुरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों की चीख पुकार से वहाँ उपस्थित सभी गांव वालों की आँखे नम हो गई।
आपको दे कि मंगलवार की शाम मशरक सहजीतपुर मुख्य सड़क पर मंगुरहा गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हों गई थी जिसमे मठिया गांव निवासी स्व चंद्रदेव साह का पुत्र 48 वर्षीय राजबहादुर साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बताया जाता है कि मृतक के 6 पुत्र है जिनमें दो जन्म से ही अंधे है। मृतक का एक अंधा पुत्र विक्की कुमार दिल्ली सीबीएसई बोर्ड से दसम वर्ग में एवं दूसरा पवन कुमार सहारनपुर उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय नेत्रहीन कल्याण संघ के वर्ग आठ में अध्ययनरत है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने आपसी सहमति से कुछ लोग बारात गए तो कुछ लोग अर्थी लेकर शमशान घाट जाने की सहमति जताई और इस तरह से कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।