
तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा गांव में तेज धूप में गेहूं का भूसा रख रहे युवक की लू लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृत युवक पोखरेड़ा निवासी शिवचरण मांझी का 32 वर्षीय पुत्र संजय पासवान बताया जाता है। युवक की अचानक हुई इस मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोपहर में तपती दोपहरी में वह अपने भाइयों के साथ भूसे को भुसौल में रख रहा था।

उसी दौरान उसे लू लग गई और स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बावजूद भी देर रात तक उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। बाद में उसे सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी रीता देवी एवं 5 वर्ष से कम उम्र की ही 4 पुत्रियों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत होने के कारण पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।