
सारण :- जिले के पानापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोंध पंचायत के रामपुररूद्र गांव में रविवार की देर शाम छापेमारी कर 32 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार महिला धंधेबाज की पहचान रामपुररूद्र गांव निवासी मोख्तार महतो की पत्नी रीना देवी बताई जाती हैं। मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला धंधेबाज को सोमवार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।