सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव में गेहूं का बोझा लेकर जा रही महिला को अनियंत्रित बाइक चालक ने मारा टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हों गई।
घायल महिला को घायलवस्था में इलाज के लिए मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की पहचान ब्राहिमपुर गांव निवासी राम सकल राम के पत्नी 60 वर्षीय कौशल्या देवी के रूप में हुई।
वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया घायल की परिजनों ने बताया कि महिला रविवार की शाम गेहूं का बोझा लेकर आ रही थी तभी अचानक अनियंत्रित बाइक चालक ने टक्कर मार दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।