सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में रविवार को देर शाम खाना बनाने के दौरान चूल्हे के निकली चिंगारी से आग लगने से चार करकटनुमा घर जलकर राख हों गए जिसमें खाने का सामान कपड़ा, घर के बगल में रख दो भुसावल सहित नगद रुपये जलकर राख हो गया
हालांकि, गांव के गलोगों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। गांव के लोगों के द्वारा अथक प्रयास से आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया। आग से चार घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की इस घटना मे सबकुछ जल जाने के बाद पीडि़त चारो परिवारों को रहने एवं खाने का संकट व्याप्त हो गया है।
अग्निकांड पीड़ित की पहचान रुमा देवी पति मंटू प्रसाद और ज्ञानती कुंवर, भवाली रावत जोगिंदर रावत के रूप में हुई। जिसमें सबसे ज्यादा छतिग्रस्त रूमा देवी पति मंटू प्रसाद की हुई है।
वहीं आग लगी घटना की जानकारी पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने अग्निकांड पीड़ित को हालचाल जाना और सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया