* अवस्था के अंतिम पड़ाव में भी कुंवर सिंह ने अदम्य साहस का परिचय दिया- प्राचार्य
तरैया, सारण।
प्रखंड के नेशनल अकादमी शाहनेवाजपुर में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी के प्राचार्य बलराम कुमार साह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्राचार्य श्री साह ने कुँवर सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने उम्र या अवस्था के अंतिम पड़ाव में भी अदम्य साहस का परिचय दिया और परंपरागत बेड़ियों में जकड़ी राजसत्ता को एक नया आयाम दिया और उनके जीवन की सबसे अजीबोगरीब एवं हृदयविदारक घटना ये थी कि अपनी बाँह स्वयं काटकर गंगा जी को दान दे दी।
उक्त मौके पर अकादमी के प्रबंध निदेशक पवन कुमार शर्मा, पंकज सहनी, सिकंदर राय, सोनू सिंह, धर्मेंद्र सहनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।