सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव निवासी भाकपा माले के जिला कमेटी के सचिव सभापति राय के आवास पर शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 53 वां स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर भोरहा पंचायत की पूर्व मुखिया पासपति देवी ने पार्टी का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगो ,मजदूरों ,गरीबो एवं अभिवंचित वर्ग के लोगो को न्याय दिलाने एवं उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए इस पार्टी की स्थापना हुई थी।
उन्होंने कहा की इस लड़ाई में पार्टी के कितने नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गवां दी लेकिन सामंती ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा चलती आ रही हैं और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी के मूल सिद्धांतों पर अडिग रहें।
इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता नागेंद्र कुशवाहा ,लगन राम ,करीम अंसारी ,रवींद्र मांझी ,सुशील पांडेय सहित दर्जनों भाकपा माले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।