सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गंडक नदी में स्नान करने के दौरान शनिवार की दोपहर गंडक नदी में डूबे किशोर का शव 32 घंटे बाद घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूर मथुराधाम घाट के सामने मिला
एसडीआरएफ की टीम रविवार की अहले सुबह से ही शव की तलाश में जुटी थी वही स्थानीय प्रशासन भी शव की तलाश के लिए घाट पर मुस्तैद थे आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर उभवा सारंगपुर गांव निवासी रामनाथ प्रसाद के भतीजे शंकर साह के पुत्र 15 वर्षीय आयुष कुमार की गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी।
बताया जाता है आयुष अरुणाचल प्रदेश में रहता था जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को घर आया था घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ को सूचना दी शनिवार की रात पहुँची एसडीआरएफ की टीम रविवार की सुबह से ही शव की तलाश में जुटी थी
किशोर का शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे
परिजनों के चीख-पुकार से घाट पर उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी वही सीओ रणधीर प्रसाद एवं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सारंगपुर घाट पर कैंप किये हुए थे जबकि तरैया विधायक लगातार दूसरे दिन भी सारंगपुर घाट पर पहुँच हालात की जानकारी ले रहे थे।
शव मिलने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की कार्रवाई में जुटी है।