तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया- मसरख मुख्य सड़क एसएस-73 किनारे स्थित रामबाग घंटी बाबा के दरबार में शनिवार को चैत पूर्णिमा को हनुमंत जयंती के अवसर पर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान घंटी बाबा के दरबार में आए श्रद्धालु भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने आने जाने वाले सभी राहगीर एवं श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद ग्रहण करा रहे थे। इस दौरान भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर काफी आनंदित महसूस कर रहे थे। मंदिर में पूजा करने आए एक श्रद्धालु अमरनाथ सिंह ने बताया कि संकट मोचन घंटी बाबा का महिमा अपरंपार है। यहां पर जिले के बाहर से देश-प्रदेश से भी लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। जो लोग श्रद्धा पूर्वक सच्चे मन से अपनी मन्नत मांगते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। यहा परंपरा है कि मन्नत पूर्ण होने पर लोग एक पीतल की घंटी बांधते हैं। इस तरह यहां सैकड़ों की संख्या में घंटी बंधी हुई है, जो कि श्रद्धालु भक्तों द्वारा बांधा गया है। मौके पर मंदिर के पुजारी मुन्ना तिवारी, पवन प्रताप सिंह, अवनीश कुमार सिंह, राजू आनंद, मुन्ना कुमार, उपेंद्र कुमार, समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।