सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बंगरा डीह टोला गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की संदिग्धावस्था में एम्बुलेंस में शव पाया गया। शव की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई एवं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी होने लगी ग्रामीणों की भीड़ ने मुख्य मार्ग एस एच-90 पर शव को एम्बुलेंस के साथ खड़ा कर हत्या का आरोप लगा कर सड़क को जाम कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बगरा डीह टोला गांव निवासी जय प्रकाश कुशवाहा का पुत्र 22 वर्षीय कुंदन कुमार बताया जाता है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे। वही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक बिजली मिस्त्री का काम करता है। शुक्रवार की रात उसे पिकअप वैन पर आधा दर्जन लोग बुलाकर ले गए वही शनिवार की सुबह युवक के शव को एम्बुलेंस में लाद कर दरवाज़े पर लाएं। जिससे आक्रोशित परिजन हत्या का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घंटो मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। वही मामले में जांच पड़ताल कर रही है।