तरैया, सारण।
प्रखंड के भागवतपुर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित का जयंती मनाई गई। तत्पश्चात 2022 के मैट्रिक परीक्षा के पंचायत टॉपर छात्र छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पंचायत के विद्यालयों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें मध्य विद्यालय गोसाईं टोला भागवतपुर के बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए। मध्य विद्यालय बेलहरी के बच्चे द्वितीय स्थान और मध्य विद्यालय भागवतपुर दासी के पकड़ी के बच्चे तृतीय स्थान प्राप्त किए। विजेता सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 के भागवतपुर पंचायत टॉपर छात्र भागवतपुर निवासी रमेश शर्मा के पुत्र अमित कुमार, इसी गांव के शिक्षक मुक्तिनाथ प्रसाद की पुत्री साक्षी कुमारी तथा नेवारी गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के पुत्री सुज्ञान कुमारी को साइकिल लेकर सम्मानित किया। बता दें अमित कुमार 426 अंक लाकर, साक्षी कुमारी 429 अंक लाकर तथा सुज्ञान कुमारी 416 अंक लाकर पंचायत टॉपर बने थे।
भागवतपुर पंचायत के मुखिया सह तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव गत छह वर्षों से अपने पंचायत के टॉपर छात्र छात्रा को साइकिल देकर सम्मानित करते आ रहे हैं। वहीं इंटर पंचायत टॉपर भागवतपुर गांव निवासी मुन्ना गिरी के पुत्र गोलू कुमार को शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया। एसडीओ श्री कुमार ने मुखिया के द्वारा किए जा रहे इस पहल की पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के लिए मुखिया जी का यह अच्छा प्रयास है। यह प्रयास मुखिया जी के शिक्षा से लगाव को दर्शाता है। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रतिवर्ष क्विज प्रतियोगिता और पंचायत टॉपर छात्र छात्रा के बीच साइकिल वितरण का कार्य क्षेत्र में अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायी कार्यक्रम है।
मुखिया श्री यादव के द्वारा कराए गए क्विज प्रतियोगिता और साइकिल वितरण कार्यक्रम का अन्य वक्ताओं ने प्रशंसा किया। मौके पर एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार, भागवतपुर पंचायत के मुखिया सह तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, विधायक प्रत्याशी मिथिलेश यादव, शिक्षक सुभाष कुमार, राकेश कुमार यादव, रघुवंश सिंह, डॉ रंजय सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, प्रमोद राय, देवानंद शर्मा, मुक्तिनाथ प्रसाद, चंदन सिंह, सुभाष यादव, दिलीप महतो, मनोज साह, नगीना राय, मदन मोहन पाठक, ठाकुर सिंह, उप मुखिया उपेंद्र साह, रमेश राय, दीपक गिरी, बसंत महतो, धीरज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।