* 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्म दिन पर साइकिल देकर करेंगे सम्मानित
तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के मुखिया सह तरैया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने मैट्रिक परीक्षा 2022 के पंचायत टॉपर छात्र व छात्रा को उनके घर जाकर मिठाई खिलाया तथा बधाई दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भागवतपुर निवासी शिक्षक मुक्तिनाथ प्रसाद एवं शिक्षिका इंदु देवी की पुत्री साक्षी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 429 अंक प्राप्त कर लड़कियों में भागवतपुर पंचायत टॉपर बनी है।
भागवतपुर के ही निवासी रमेश शर्मा एवं नामिका देवी के पुत्र अमित कुमार मैट्रिक परीक्षा 2022 में 426 अंक लाकर लड़को में पंचायत टॉपर बने हैं।
इन दोनों पंचायत टॉपर छात्र छात्रा के घर पहुंच कर मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामना व बधाई दिया। मुखिया श्री यादव ने कहा कि आप सब अच्छा करें और अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनें तथा माता पिता व गुरुजनों के साथ पंचायत का नाम रौशन करें। मुखिया श्री यादव ने बताया कि इन दोनों पंचायत टॉपर छात्र छात्राओं को आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा बता दें मुखिया श्री यादव स्वयं स्नातकोत्तर व युवा हैं जिनका लगाव शिक्षा व शिक्षा प्रेमियों से है। आज के परिवेश में कम्पटीशन के महत्व को भलीभांति समझते हुए बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मुखिया मुकेश कुमार यादव अपने पहले टर्म से ही यह परंपरा लागू किया है कि उनके पंचायत में जो भी छात्र या छात्रा पंचायत टॉपर होगा उसे वे साइकिल देकर व स्टेट लेवल पर टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित करेंगे। वे इस परंपरा को अपने दूसरे टर्म में भी जारी रखे हैं। इसी परंपरा को मूर्त रूप देते हुए आगामी 14 अप्रैल को पंचायत टॉपर एक छात्र वह एक छात्रा को साइकिल देकर सम्मानित करेंगे। छह वर्ष के कार्यकाल में उन्हें गत वर्ष स्टेट टॉपर एक छात्रा को लैपटॉप देकर सम्मानित करने का मौका भी मिला है। शिक्षा प्रेमियों, शिक्षाविदों व अभिभावकों ने मुखिया श्री यादव के इस पहल की प्रशंसा की है।