
सारण जिले का कुख्यात अपराधी एवं बनियापुर थानाक्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव गांव का संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिपाही को जलालपुर पुलिस एवं एसआईटी ने सोमवार की सुबह में गिरफ्तार कर लिया।उसकी गिरफ्तारी आईटीबीपी बटालियन कैंप कोठेयां के पास से की गई। पुलिस ने बताया कि जिले के जलालपुर में एक कांड के अलावा बनियापुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले उस पर दर्ज है। इसके अलावा थाना क्षेत्रों में आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि जलालपुर थाना कांड संख्या 175/20 में गिरफ्तारी की गई। बनियापुर थाने में हत्या, लूट व डकैती कांड के मामले के साथ-साथ पीएनबी बैंक के सवा करोड़ रुपए के लूटकांड का भी आरोपी रहा हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पप्पू सिपाही की गिरफ्तारी उसी के गांव के चिमनी व्यवसायी जयश्री कुंवर के बेटे की हत्या के मामले में की गई है।
घटना वर्ष 2020 की बताई गई हैं। इस मामले में पप्पू सिपाही को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।तब से वह फरार चल रहा था। कुख्यात पप्पू की गिरफ्तारी के लिए जलालपुर पुलिस पर काफी दबाव था। पत्नी को मुखिया भी निर्वाचित कराया था। चुनाव में कैंपेन का फोटो वायरल होने के बाद पीड़ित के परिजनों ने गिरफ्तारी का दबाव सारण एसपी से बनाया था। जलालपुर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे सोमवार की दोपहर जेल भेज दिया गया।