सारण :- जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चैत नवमी और राम नवमी के अवसर पर रविवार को राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गई। जों की सलखुआ,ढोरलाही, शेखपुरा,बलहा अमनौर हरनारायण गांव से स्थानीय विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,एवं भाजपा के कार्यकर्तों ने सैकड़ो बाइक सहित डीजे बाजा, हाथों में तलवार भगवा झंडा को लेकर अलग अलग टोली में शोभा यात्रा निकाली गई।
जय श्री राम,जय हुनमान का नाम से पूरा अमनौर गूंज उठा।
बिभिन्न गांव से आये लोगो की भीड़ से पूरा अमनौर के चारो तरफ भगवा रंग ही दिखाई पर रहा था। बता दे की माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर से 15 फिट लम्बा राम की मूर्ति एवं हनुमान की मूर्ति के साथ भब्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसके पिच्छे पिच्छे सैकड़ो लोगो चल रहे थे,जय श्री राम के नारा से पूरा वातावरण गुंजयमान हो रहा था।कई चौक चौराहे पर सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शरबत, हलुआ का प्याऊ लगाए हुए थे। शांति सौहार्द बना रहे इसके लिए सभी चौराहों एवं रूट में पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात थे।