तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने व खेत में लगी फसल को बर्बाद कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति उक्त गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें नरेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह समेत 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि नरेंद्र सिंह और संजीव सिंह सुबह में 15 से 20 अज्ञात अपराधियों के साथ हरबे-हथियार से लैस होकर उनकी जमीन पर ता जबर्दस्ती कब्जा करने की नीयत से खेत में लगी मूंग-मसूरिया की फसल को बर्बाद करने लगे। जानकारी होने पर रामेश्वर प्रसाद सिंह अपने एक-दो सहयोगी के साथ खेत में पहुचे और आरोपियों को फसल बर्बाद करने से रोकने लगे। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए में मारपीट करने लगा। इसी बीच संजीव सिंह ने उनके पॉकेट से पांच हजार रुपये खींच लिये और जान मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।