◆ पीला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
तरैया, सारण।
प्रखंड के शाहनेवाजपुर मुरलीपुर छठ घाट पर चैती छठ पूजा के अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकली जो तरैया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर का परिक्रमा कर तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 सड़क होते हुए शाहनेवाजपुर गांव स्थित प्रसिद्ध संत टँगरिया बाबा के बगीचे में पहुंची।
जहां बगीचे में स्थित कुऍं से आचार्य राजू शुक्ला के वैदिक मंत्रोचार के बीच पवित्र जलभरी की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बगीचे में स्थित टँगरिया बाबा के समाधि स्थल पर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात कलश यात्रा वहां से निकली जो शाहनेवाजपुर गांव स्थित टँगरिया बाबा के जन्मस्थली मंदिर का परिक्रमा कर पुनः कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में यज्ञकर्ता दशरथ सहनी सपत्निक समेत हजारों श्रद्धालु पीला वस्त्र धारण कर शामिल हुए।
बताते चलें कि चैत महा छठ के अवसर पर शाहनेवाजपुर-मुरलीपुर छठ घाट पर वर्ष 2001 से ही 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन होते आ रहा है। जिसके लिए छठ के खरना के दिन जलभरी किया जाता है। उसके बाद पहली अर्घ्य को अखंड अष्टयाम प्रारंभ होता है तथा पारण के दिन अष्टयाम का विधिवत पुर्नावाती कर समापन किया जाता है। जिसमें शाहनेवाजपुर, मुरलीपुर, पचभिण्डा, देवरिया समेत आसपास के हजारों श्रद्धालु और छठ व्रती शामिल होते हैं।
मौके पर तरैया मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार राम, सरपंच प्रतिनिधि मेघनाथ मांझी, पचभिण्डा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुदीश कुमार, शांति निकेतन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष काशी नाथ सिंह, मनोज राय, वार्ड सदस्य अशोक कुमार सिंह, नंदकिशोर सहनी, डॉ मेवा लाल सहनी, संजय सहनी, रघुवंश सहनी, देवेंद्र सहनी, धर्मेंद्र सहनी, राहुल सहनी, समेत हजारों श्रद्धालु भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए।