तरैया, सारण।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया जिसमें तरैया के परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। सिसवा गांव निवासी मोतीलाल राय के पुत्र व एमजीटी नेवारी का विद्यार्थी तानु कुमार 91.8 प्रतिशत अर्थात 459 अंक लाकर प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि आगे की पढ़ाई पूरी कर वह आईआईटी में जाना चाहता है। परीक्षा में सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।
सरेया रत्नाकर निवासी शिक्षक इंदल राम के पुत्र सुशांत कुमार सोनी 428 अंक प्राप्त कर पंचायत, प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। उसने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। एम एस ट्यूटोरियल नन्दनपुर की छात्रा पूनम गुप्ता 448 अंक लाकर आईएएस बनने की इच्छा रखती है। वही भटौरा गांव निवासी ताराचंद साह की पुत्री श्वेता कुमारी 424 अंक लाई है।
इन लोगों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। गुरुकुल साइंस कोचिंग गवन्द्री की छात्रा नंदनी कुमारी पिता संजय सिंह ने 450 अंक प्राप्त की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व चाचा अजय सिंह को दी है।
इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। राजेश कुमार सहनी 455, रोहित कुमार गुप्ता 451, नंदनी कुमारी 450, विशाल कुमार 408, अंकिता कुमारी 441, डिंपल सिंह 426,
साहिल कुमार 425, चांदनी कुमारी 435 अंक प्राप्त कर अपने पंचायत, प्रखंड व जिले का मान बढ़ाएं हैं। इन सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया सुशील कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, हरेंद्र सहनी, मां गायत्री ट्यूटोरियल नेवारी के निदेशक मुकेश अभिनंदन, एमएस ट्यूटोरियल नंदनपुर के निदेशक व जदयू प्रखंड अध्यक्ष तरैया प्रो. ज्वाला प्रसाद, गुरुकुल साइंस कोचिंग गवन्द्री के निदेशक अजय सिंह, सोनू शर्मा, राहुल कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार सिंह, गुलाब कुमार यादव, अमित कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है।