
एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दो आरोपी गिरफ्तार
सारण छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर में बुधवार की संध्या क्रिकेट खेल के दौरान बच्चों के बीच मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और आपसी झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा घटनास्थल का त्वरित निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि घटना की गहराई से जांच कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा लाया गया, जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत भगवान बाजार थाना की टीम ने घायल के परिजनों से फ़र्द बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की और महज दो घंटे के भीतर इस झड़प में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी आपसी विवाद को हिंसा का रूप न दें। किसी प्रकार की समस्या या विवाद होने की स्थिति में तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना या जिला नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर: 9031036406) पर संपर्क करें।