
गरखा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 29.09.2025 को गरखा थाना को एक ट्रैक्टर चोरी की घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ था। पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर गरखा थाना कांड संख्या 725/25, दिनांक 30.09.2025 को धारा 303(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया और घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- राधेश्याम कुमार यादव, पिता – भीम राय, गुड्डू कुमार, पिता – श्यामबाबू राय, आकाश कुमार, पिता – बबलू राय, तीनों गरखा थाना क्षेत्र के कसिना गांव का बताया जाता है। अभिमन्यु कुमार, पिता – सुजीत राय, बैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जदुआ चिकनौटा, गांव के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई में गरखा थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही तत्परता से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश लगाने में सहायता मिल रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।