
छपरा। छपरा शहर के कृष्णापुरी मोहल्ले में गुरुवार की शाम नगर थाना पुलिस ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद 112 टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे में छापेमारी की। कमरे से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। देर रात अज्ञात व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे मोहल्ले में संदेह का माहौल था। छापेमारी की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया।
नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवक और युवती आपसी सहमति से वहां आए थे और फिलहाल किसी अवैध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।