
मढ़ौरा (सारण)। सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नौतन मठिया गांव में बुधवार की देर रात प्रेम संबंध के विवाद में एक युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान अमनौर हरनारायण गांव निवासी सोनू कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई है। हत्या के आरोप में उसके प्रेमी मंगलामुखी विकास मांझी (निवासी खोरीपाकड़, अमनौर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
🔸 लिव-इन जैसा रिश्ता बना मौत की वजह
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोनू और विकास के बीच करीब दस सालों से गहरा रिश्ता था। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब थे कि लोग उन्हें लिव-इन पार्टनर की तरह जानते थे।
हालांकि, सोनू की डेढ़ साल पहले शादी भी हो चुकी थी, लेकिन वह पत्नी के साथ न रहकर ज्यादातर समय विकास के पास ही बिताता था।

—
🔸 नशे और पैसों के विवाद में भिड़े दोनों
गांव वालों ने बताया कि सोनू को नशा और जुए की लत थी। इन आदतों के कारण दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे।
बुधवार की रात भी सोनू जुआ खेलने के बाद नशे में धुत होकर लौटा और विकास से पैसे को लेकर बहस करने लगा।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में विकास ने चाकू उठाया और सोनू के सीने पर वार कर दिया।
—
🔸 अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
घायल सोनू को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—
🔸 भाई के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मृतक के छोटे भाई सौरव कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को विकास सोनू को घर से बुलाकर ले गया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही हत्या की खबर मिली।
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि
> “मुख्य आरोपी मंगलामुखी विकास मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जांच जारी है।”
—
🔸 गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से नौतन मठिया गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
—
🔸 लोगों में सदमा और भय
इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है।
जो लोग कभी सोनू और विकास की दोस्ती की मिसाल देते थे, वे आज इस अंत को देखकर हैरान हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि नशे और गलत संगत ने एक जिंदगी बर्बाद कर दी और दूसरे को जेल की राह पर ला खड़ा किया।