
सारण दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैरवा दाउदपुर में एक महिला की हत्या कर शव को छिपाने की कोशिश कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना मंगलवार रात्रि लगभग 08:30 बजे की है, जब गांव में स्थित एक चवर में महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसका मिंटू कुमार सिंह (पिता- दरोगा सिंह), ग्राम गम्हरिया, थाना जलालपुर, जिला सारण निवासी से 1500 रुपये को लेकर लेन-देन का विवाद चल रहा था।
मिंटू कुमार सिंह पेशे से एक फुटकर सब्जी एवं अनाज विक्रेता है, जो आसपास के गांवों में घूम-घूमकर सामान बेचता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त रात्रि को दोनों के बीच बकाया पैसे को लेकर विवाद हुआ जो देखते ही देखते हिंसक हो गया और आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को गांव के पास चवर में खरपतवार के बीच छिपाने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान मेला से लौट रहे कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और उन्हें उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतिका के परिजनों के लिखित आवेदन पर दाउदपुर थाना में कांड संख्या-259/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. मिंटू कुमार सिंह, पिता- दरोगा सिंह, साकिन- गम्हरिया, थाना- जलालपुर, जिला- सारण।
छापेमारी दल में शामिल:
दाउदपुर थानाध्यक्ष, एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी