
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुरा गांव में 16 वर्षीय किशोर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान किशुनपुरा गांव निवासी राजू राम के पुत्र हैप्पी कुमार के रूप में हुई है। वह गांव के ही एक सरकारी विद्यालय में वर्ग-7 का छात्र था और दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था।
परिजनों के अनुसार, हैप्पी सुबह शौच के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। घटना के बाद परिजनों ने उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में मशरक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। किशोर की मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।