
गोपालगंज: जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 131 कार्टन विदेशी शराब से लदी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की गई।
जानकारी के अनुसार, शराब को पलंग के नीचे छिपाकर पंजाब से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही उत्पाद विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और सभी चेकपोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग सतर्क है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।