
सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत बकवा पंचायत के धनौती गांव में पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद पाण्डेय, अंचलाधिकारी अभिजीत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, जिला परिषद सदस्य रत्नेश कुमार भास्कर और पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने भवन के निर्माण को पंचायत की बड़ी उपलब्धि बताया।
मुखिया सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि इस पंचायत सरकार भवन से ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने में काफी सहूलियत होगी। वहीं BDO आनंद पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह भवन पंचायत स्तर पर सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने भवन का निरीक्षण किया और इसके उपयोग की प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।
ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह भवन गांव के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।