
भोरहाँ गांव के युवक मेला देखने जा रहे थे, बाइक दुर्घटना में तीनों की हालत नाजुक
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव के तीन युवक सोमवार की रात अमनौर मेला देखने जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों को तत्काल इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों घायलों की पहचान मौजी राय का पुत्र 20 वार्षिय सोनू कुमार, चन्द्रमा राय का पुत्र 20 वार्षिय गुड्डू कुमार, अखिलेश राय का पुत्र 17 वार्षिय नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अमनौर मेला के लिए निकले थे। रास्ते में अज्ञात कारणों से बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गई, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं।
इलाज पटना के निजी अस्पताल में जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बताया जाता है।
गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही गांव में दुख और चिंता का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।