
सारण। जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहुरी गांव में रविवार को आपसी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। खेत में लगे केले के पेड़ काटे जाने की घटना से उपजे विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान गांव निवासी जोखन राय का पुत्र सिपाही राय के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल सिपाही राय ने बताया कि गांव के ही विनोद राय उर्फ जीतन कुमार पिता हीरा राय तथा हीरा राय पिता लोटन राय ने मिलकर उसके खेत में लगे करीब 20 से 25 केले के पेड़ काट डाले और कटे हुए पेड़ों को धान के खेत में फेंक दिया। इसके कारण खेत में लगी धान की फसल भी नष्ट हो गई।
ज़ब सिपाही राय नें इसका विरोध किया, तो आरोप है कि उक्त लोगों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में सिपाही राय बुरी तरह घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिराकर लगातार पिटाई की गई।
घायल युवक ने किसी तरह घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तरैया थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल इलाज कराने की सलाह दी। बाद में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के पीछे लंबे समय से चला आ रहा आपसी जमीनी विवाद भी एक बड़ी वजह है। फिलहाल, पुलिस ने घायल के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आलोक में मामले की जांच शुरू कर दी है।