
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगो मे दहशत का माहौल है। सोमवार की रात चोरों ने मुड़वा गांव निवासी लक्षण पंडित के घर का दरवाजा तोड़ हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली थी वही मंगलवार की रात पीपरा सिंगाही एवं सेमराहां गांव में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान की चोरी कर ली।
चोरी की पहली घटना पीपरा सिंगाही गांव की बताई जाती है जहां चोर छत के सहारे रामजी सिंह के घर मे घुस गए एवं बक्से, अलमारी तोड़कर गहने एवं कीमती सामान की चोरी कर ली। बताया जाता है कि घर के सदस्य बगल में अन्य निर्माणाधीन मकान में सोए थे।
वही चोरों ने रामजी सिंह के घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित सेमराहां गांव निवासी शंभु सिंह के घर के बंद कमरे की खिड़की तोड़ हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि शंभु सिंह सपरिवार बाहर रहते है एवं घर मे रह रहे पट्टीदारों के कमरें का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था।
घटना की जानकारी घरवालों को सुबह लगी जब वे शौच के लिए जगे घर के टूटे ताले एवं बिखरे सामान देखकर उनके होश उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुटी है।