
सारण जिले के तरैया प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय में चल रही कक्षा के दौरान निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर नौवीं कक्षा की दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल छात्राओं की पहचान फेनहारा गांव निवासी सुग्रीम प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी और गंडार गांव निवासी ध्रुव राय की पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। दोनों छात्राओं को तत्काल मलबे से निकाल कर रेफरल अस्पताल, तरैया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कक्षा के दौरान गिरा निर्माणाधीन भवन का हिस्सा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब विद्यालय में कक्षाएं चल रही थीं और छात्राएं भवन के पास से गुजर रही थीं। अचानक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिर गई और छात्राएं मलबे की चपेट में आ गईं। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
संवेदक पर लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और छात्राओं के परिजनों में आक्रोश फैल गया। लोगों का आरोप है कि भवन निर्माण कार्य कर रहे संवेदक द्वारा सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में कक्षाएं चलने के दौरान निर्माण कार्य जारी रहना छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे और निर्माण कार्य रोक देंगे। लोगों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से निर्माण कार्य पर निगरानी रखने और विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।