
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में बलथरी चेकपोस्ट, एनएच-27 के पास छापेमारी कर पुलिस ने 2 क्विंटल 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक डीसीएम ट्रक को भी जब्त किया गया है, जिसमें कैरेट के आड़ में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।
सिलीगुड़ी से आगरा ले जाया जा रहा था गांजा:
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जब्त गांजा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से उत्तर प्रदेश के आगरा भेजा जा रहा था। तस्कर ट्रक में सब्जियों और अन्य सामानों के कैरेट की आड़ में गांजा की तस्करी कर रहा था, ताकि चेकिंग से बचा जा सके।
एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पहले से इस रूट पर गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। उसी के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह बड़ी बरामदगी की।
थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन बड़ी कामयाबी मान रहा है। एसपी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी हालत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है ताकि इसके पीछे जुड़े अन्य लोगों और गिरोह का भी खुलासा हो सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।