
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर बंगराघाट मुख्य पथ पर सतजोड़ा बाजार के पास चार ओवरलोडेड बालू लदे ट्रको को पकड़ा एवं चालकों को हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि लखनपुर बंगराघाट मार्ग से अवैध बालू की कालाबाजारी की जा रही है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस ने ट्रकों को सतजोड़ा बाजार के पास से जब्त कर लिया थाने लेकर आई।
सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि चालकों के द्वारा दिखाया जा रहा चालान 27 मार्च का ही है जबकि ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू लादा गया है। हिरासत में लिए गए चालकों में लेखन टोला बिहटा पटना के रूदल यादव ,गौतम पासवान एवं रंजन पासवान हैं जबकि भोजपुर जिले के पावना का श्रीनिवास कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी चालको को जेल भेजा जाएगा।