
गोपालगंज जिले में शनिवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्टेट हाईवे 90 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी बाला शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार शर्मा के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।