
सारण पानापुर
भाजपा युवा मोर्चा सारण पश्चिम के महामंत्री कुंदन सिंह का जन्मदिन शुक्रवार को उनके आवास पर बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और दीर्घायु व सफलता की कामना की।
जन्मदिन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया और मिठाइयाँ बांटी गईं।
इस मौके पर कुंदन सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा अटूट है और वे युवा हितों और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने युवाओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की।