
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव मे शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का दसवां प्रखंड सम्मेलन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत कामरेड चंद्रेश्वर सहनी द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन कर की गई। इसके उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी।
सम्मेलन में संगठन को मजबूत बनाने, गरीबों एवं शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से तेरह सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अनुज कुमार दास को नया प्रखंड सचिव चुना गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रजीत चौरसिया एवं रामएकबाल उपस्थित थे, जबकि जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित किया।
सम्मेलन में वीरेंद्र कुमार, सुशील पांडेय, लगन राम समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।