छपरा शहर के आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय तेलपा में बच्चों को दोपहर के दिए गए खाना के थाली में मरी हुई छिपकिली पाई गई हैं। मरी हुई छिपकली देख बच्चे और शिक्षक दोनों हलकान में हो गए क्योंकि कुछ बच्चे ने खाना खा चुके थे। थोड़ी ही देर में यह सूचना वायरल हो गई।
इस बात सुचना लगते ही बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय में पहुंचने लगे
कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। शोर शराबा होने लगा। किसी अनहोनी की आशंका की जाने लगी। इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को मिली। आनन-फानन में अफसरों की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की भी टीम पहुंची। बच्चों की स्वास्थ्य की जांच शुरू की गई।
स्थानीय लोग भी विद्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे ।
लोगों का कहना था कि स्वयंसेवी संस्था के द्वारा पका पकाया भोजन विद्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है। यह खाना खाने योग्य नही है। विद्यालय में ही भोजन बनवाने या सूखा राशन बच्चों को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। पीएम पोषण योजना के डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा की जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।