
स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ने लिया लाभ
पूर्व विधायक स्व. यदुवंशी राय की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शुक्रवार को श्रद्धा और भावनाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। मढ़ौरा की राजनीति और समाज सेवा को नई दिशा देने वाले इस जननेता को याद करने के लिए नगर पालिका चौक स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक और आमजन जुटे।
कार्यक्रम की शुरुआत यदुवंशी राय के पुत्र एवं मढ़ौरा के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने पिता के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस अवसर पर उन्होंने भावुक होते हुए कहा, पिता जी गरीबों और वंचितों की आवाज थे। उनका सपना था कि हर जरूरतमंद को शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले। हम उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
जनसेवा की अनूठी मिसाल रहे यदुवंशी राय
स्व. यदुवंशी राय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भुआलपुर पंचायत के मुखिया के रूप में की थी। इसके बाद वे दो बार मढ़ौरा से विधायक निर्वाचित हुए (1995–2005) और जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए। उनकी पहचान एक जननायक और समाज सुधारक के रूप में बनी।
गोलू राजा के निर्गुण से गमगीन हुआ माहौल
पुण्यतिथि पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या में जब भोजपुरी गायक गोलू राजा ने निर्गुण गाया, तो पूरा वातावरण शोकपूर्ण हो गया। विधायक जितेंद्र राय अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और पिता की याद में भावुक होकर रो पड़े। इस दौरान कलाकार नेहा राज और बादल बवाली ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धांजलि दी।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एम्स, पटना के विशेषज्ञों ने 110 मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग, 163 मरीजों के हृदय और लीवर की जांच की। वहीं, अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सहयोग से 230 मरीजों की आंखों की जांच की गई।
डॉ. हिमांशु कुमार ने बताया कि यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल गरीबों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए लगातार इस तरह के शिविर आयोजित करता रहेगा।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे गणमान्य लोग
इस अवसर पर यदुवंशी राय की पत्नी बिन्दु देवी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. रितेश कुमार रवि, पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. यशस्वी कुमार, रिंकी राय, पिंकी राय, अर्चना देवी, डॉ. रिमझिम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा:
स्व. यदुवंशी राय केवल एक नेता नहीं, समाज के लिए जीवन जीने वाले विचार थे। उनकी पुण्यतिथि केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का अवसर है।