
मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी बस स्टैंड पर दिल्ली में पदस्थापित एक आईपीएस अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाई है। एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
बुधवार को टीम ने मोतिहारी के कई क्षेत्रों में छापेमारी की। हालांकि कार मालिक शत्रुघ्न सहनी फरार है, लेकिन उसका एक रिश्तेदार पुलिस के हत्थे चढ़ा। वह परीक्षा देने पहुंचा था, तभी पुलिस ने दबोच लिया। वर्तमान में नगर थाना में उससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि वह सारण (छपरा) का निवासी है।
कार मालिक शत्रुघ्न सहनी और लूटी गई कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार की शाम भी एक पुलिस टीम मोतिहारी रवाना की गई। पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार का नंबर मुजफ्फरपुर का है, लेकिन बाद में इसे मोतिहारी के शत्रुघ्न सहनी को बेचा गया था। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होगा।
पीड़ित रघुनाथ झा मूल रूप से शिवहर जिले के कुशहर गांव के रहने वाले हैं और बोकारो स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त हैं। मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव भूमि सर्वेक्षण कार्य के लिए जा रहे थे। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचे, जहां कार चालक ने उन्हें शिवहर जाने का झांसा देकर बैठा लिया।
कार में पहले से ही दो युवक मौजूद थे। कुछ दूर ले जाकर उन्होंने झा से मोबाइल, 4300 रुपये नकद और डेबिट कार्ड छीन लिया। पासवर्ड पूछकर बैरिया इलाके स्थित एक एटीएम से तीन बार में कुल 1.65 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें हाईवे पर उतार दिया और फरार हो गए।
पीड़ित ने किसी और के मोबाइल से दामाद को कॉल कर घटना की जानकारी दी और फिर नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।